आचार्य श्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। शहर के अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ भवन में मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ठाणा-2- के पावन सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ‘एक शाम तुलसी के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा महामंत्रोच्चार के साथ हुआ। तत्पश्चात मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने मानवता के प्रहरी। पैगाम अमर तेरा। हर काम अमर तेरा, हो नाम अमर तेरा… व पाछा भेजो नी भीखणजी म्हारा गुरुवर… ने पांछा भेजो नी…आचार्य श्री तुलसी पर आधारित सुमधुर ध्वनि के साथ भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
मुनि श्री विकास कुमार जी ने तुलसी तुलसी ध्यावां, तुलसी तुलसी गांवां, तुलसी तारण हार ..तुलसी देवता तुलसी प्राणाधार… गीतिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सुरभि दूगड़ ने बताया कि ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी सुश्री प्रांजल जैन बदले युग की धारा कल्पना चिंडालिया ने चंदेरी रो चांद कठै, चंदा चिंडालिया, विनीता बोथरा ज्योति बोथरा ने जय जय श्री तुलसी गुरुवर, सुनील हीरावत ने महाप्राण गुरुदेव, माला छाजेड, बिरेंद्र भूरा, आंचल हीरावत, आदि सभी ने गीत कारो व कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रदालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर अयोध्या से समागत कुलदीप जी जैन अग्रवाल, कमलेश बाई जैन अग्रवाल, तथा तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, व ज्ञानशाला परिवार, के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। भक्ति संध्या का कुशल संचालन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सुरभि दूगड़, द्वारा किया गया। तुलसी भक्ति संध्या का समापन, मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के मंगल पाठ से हुआ।