धर्मसंघ के आद्यप्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के २२२वें चरमोत्सव पर ‘विशाल भक्ति संध्या’ का आयोजन दिनांक १६ सितंबर २०२४, सोमवार को बिनायक एन्क्लेव, उत्तर कोलकाता में श्री श्रवण जी ऋषभ जी बच्छावत के आवास में किया गया जिसमें पूरे क्षेत्र के जैन तेरापंथी समाज के ३२ श्रावक-श्राविका के अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
