अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के 60 साल बेमिसाल का गौरवशाली सफर जारी रखते हुए,
15 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे भारतवर्ष में आयोजन हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत Vision for Visionless पहल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसी प्रेरक क्रम में, तेरापंथ युवक परिषद्, उधना ने क्लॉक गार्डन, भेस्तान में एक विशेष नेत्रदान जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस अभियान में 60+ लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से 6 लोगों ने सपोर्ट सार्टिफिकेट भरकर अपनी प्रतिबद्धता जताई और 12 लोगों ने QR कोड के माध्यम से रैली के बाद अपना नाम नेत्रदान के लिए पंजीकृत किया।
इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों ने अपनी सोसायटी, आवास और रिश्तेदारों से नेत्रदान के प्रति आश्वासन प्राप्त किया।
कार्यक्रम में तेयुप, उधना के अध्यक्ष गौतम आंचलिया, कोषाध्यक्ष अनिल सिंघवी, सहमंत्री विक्रम पितलिया, कोषाध्यक्ष कमलेश डांगी, किशोर मंडल संयोजक जेनिश कोठारी और नेत्रदान प्रभारी महेंद्रजी, सुनिलजी, साथ ही भेस्तान तेरापंथ श्रावक समाज अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
संकल्प लें, हम मिलकर समाज को नेत्रदान के प्रति जागरूक बनाएंगे और इस नेक पहल को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
और भी
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन : नागपुर
January 23, 2025
नव वर्ष पर मंगल पाठ का आयोजन : वाशी
January 23, 2025
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : साधना केंद्र, महरौली-दिल्ली
January 23, 2025