तेरापंथ धर्मसंघ के आद्यप्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर ‘विशाल भक्ति संध्या’ का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, ऐरोली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-एक करके अपनी प्रस्तुति सभी के सामने प्रस्तुत की जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।
तेरापंथ युवक परिषद, ऐरोली के अध्यक्ष मुकेश बेताला ने सभी भक्तजनों का स्वागत करते हुए भक्ति कार्यक्रम सभा के वरिष्ठ श्रावक दिनेश जी बाफना, कोषाध्यक्ष धीरज श्री श्रीमाल, सहमंत्री लोक प्रकाश ओस्तवाल सहमंत्री भावेश भंडारी, कार्यकर्ता से दीपक सिंघवी, अमितजी पारेख, महावीर जी बोहरा, अभिषेक जी श्रीश्रीमाल, भिक्षु भक्ति मंडल प्रभारी नितेश सिंघवी, किशोर मंडल प्रभारी लोकेश मेहता, टप्पू मेहता की उपस्थिति रही। अंत में तेयुप मंत्री संदीप जी सिंघवी ने भक्ति में पधारे सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए हर तेरस को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्ति में आने हेतु प्रेरित किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024