Jain Terapanth News Official Website

नव युवती सेमिनार का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा आयोजित स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अन्तर्गत नवयुवती सेमिनार का आयोजन मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी, डॉ मुनि श्री मदन कुमार जी- ठाना-५ के सानिध्य किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री ने नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। महिला मंडल की बहनों व युवतियों ने मंगलाचरण से वातावरण को मंगलमय बना दिया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती हेमलता परमार ने उपस्थित नवयुवतियों व सभी का स्वागत किया व साथ ही मण्डल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसी शंृखला मे नवयुवतियो ने पारंपरिक परिधान में अपना अभिनव ढंग से परिचय प्रस्तुत किया।
मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ने सदन को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि हमे अपनी संस्कृति व धार्मिक संस्कारों को सुदृढ़ बनाये रखना व आध्यात्मिक विकास की ओर उन्नत होने का लक्ष्य रखना हैं।
डॉ. मुनि श्री मदनकुमार जी ने सभी को संबोधित करते हुए “भिक्षु अष्टकम” व चौबीसी सीखने की प्रेरणा दी। गुरुदेव चातुर्मास हेतु उन्होंने बताया कि कैसे हम पूज्यप्रवर को आध्यात्मिक भेट दे सकते हैं इस दिशा की ओर अग्रसर होते हुए विकास करें।
उसके पश्चात सीपीएस ज़ोनल ट्रेनर मिनी कोठारी ने “परिवार ऐसी क्यारी जिसमें खिले संस्कारों की फुलवारी” विषय पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ रिची खाब्या ने नवयुवती को परिवार संबंधित ७ सूत्र बताते हुए संबोधित किया साथ ही उन्होंने तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद को अपने क्लिनिक में फ़िज़ियोथेरेपी सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में सहमंत्री श्रीमती सुमन कोठारी ने विभिन्न प्रश्नों पूछे। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। शंृगार व उनकी वक्तृत्व कला के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली नवयुवतियों को विशेष पुरस्कार दिया।
1. शंृगार प्रतियोगिता- प्रथम स्थान पर रहे प्रियल बागरेचा, द्वितीय स्थान पर शालिनी, तृतीय स्थान पर प्रज्ञा। 2. श्रेष्ठ परिचय-प्रथम स्थान पूजा चौपड़ा, द्वितीय स्थान प्रज्ञा, तृतीय स्थान शालिनी ने प्राप्त किया।
कैंसर पोस्टर की प्रतियों का प्रदर्शन किया व प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली बहनों को पुरस्कार भेंट किए।
कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती रेखा देवी पारस कोठारी का खेश व साहित्य से व मुख्य वक्ता रिची जी खाब्या का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 13 नव युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी पदाधिकारी व मण्डल की बहनों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती जयश्री बुरड व श्रीमती रंजना जी डाँगी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती बबीता भंसाली ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स