Jain Terapanth News Official Website

भव्य भिक्षु भक्ति एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन : ठाणे (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ के आद्यप्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के २२२वें चरमोत्सव निमित्त तेरापंथ भवन, ठाणे में सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु १२०० किमी की पदयात्रा का लक्ष्य लेकर चल रहे भाई वीराग मधुमालती ने सुमधुर गीतों का संगान कर अपने आराध्य की अभिवंदना की।
इस अवसर पर कल्याण मित्र अर्जुन जी सिंघवी, अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रोशन मेहता, ठाणे सभा कार्याध्यक्ष नरेश जी बापना, निवर्तमान अध्यक्ष रमेश जी सोनी, ठाणे क्षेत्रीय संयोजक रतन जी कछारा, आदि ने अपने भावों में अपने आराध्य को भावँजली प्रेषित की एवं विराग जी के मिशन की जानकारी दी।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति मुंबई सहमंत्री मनोहर जी कछारा, क्षेत्रीय सह संयोजिका विमला जी हिरण, कल्पना जी मेहता, ठाणे सभा मंत्री पवन जी ओस्तवाल, निर्मल जी, कमलेश जी चंडालिया, कमलेश जी दूग्गड, भँवर दास जी जैन,राजेश जी, सुशीला जी भटेवरा,देवेंद्र जी लोढ़ा, कोपरखेरने सभाध्यक्ष जसराज जी छाजेड, पारस जी बापना, ठाणे महिला मंडल अध्यक्षा मीना जी श्रीश्री माल, वंदना वानखेड़े, ललिता सोनी मीना बापना, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावक श्राविकाए ने उपस्थित रहकर भक्ति का आनंद लिया एवं अपने आराध्य की अभिवंदना की।
दूसरे दिन प्रातःब्रह्महाला तालाब गार्डन ठाणे में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्थानीय वरिष्ठ नगर सेवक व ज़िलाध्यक्ष बीजेपी श्री संजय जी वागुर्ले, नगर सेविका श्रीमती पूजा गणेश जी बाघ, बीजेपी जैन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं विकास जी आछा, विराग मधुमालती एवं अनेक संस्थाओं के कायकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी नें इस यात्रा के लिये विराग जी को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स