Jain Terapanth News Official Website

एक शाम भिक्षु के नाम भक्ति संध्या का आयोजन : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में एवं तेरापंथ युवक परिषद्, पालघर के तत्वावधान में ‘एक शाम भिक्षु के नाम’ भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भाद्रव शुक्ला त्रयोदशी की शाम को भिक्षुमय बनाया चेन्नई से समागत पार्श्वगायक नवीनजी बोहरा ने डॉ. साध्वी श्री पीयूषप्रभाजी के सान्निध्य में आयोजित भक्ति संध्या का आगाज़ साध्वीश्रीजी ने महामंत्रोच्चार एवं आंशिक तेरापंथ प्रबोध के संगान से किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण पालघर कन्या मंडल ने सुमधुर भिक्षु गीत से किया। तेयुप सहमंत्री अमन भोगर ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वीश्रीजी के साथ साध्वी भावनाश्री जी, साध्वी सुधाकुमारीजी एवं साध्वी दीप्रियशाजी ने समवेत स्वर में भिक्षु गीत का संगान किया। सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्यामंडल, अणुव्रतक समिति, टीपीएफ द्वारा गायक नवीन बोहरा का एवं प्रायोजक परिवार श्रीमती लक्ष्मीदेवी देवीलालजी सिंघवी का सम्मान किया गया। नवीन बोहरा ने अपनी मखमली आवाज से पूरे भवन को भक्तिमय बनाया तो वही प्रतिफल में श्रोताओं की ॐ अर्हम ध्वनि से सभा भवन गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम का सयोजन हितेश बदामिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, मंत्री दिनेश राठोड़, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया व मंत्री विक्रम बाफना एवं पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स