अभातेयुप द्वारा निर्देशित ‘अभ्यर्थना एक क्रांति की’ आयाम के अंतर्गत तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली के द्वारा शासनश्री साध्वीश्री रविप्रभा जी से मंगलपाठ सुनकर 24 घंटे का अखण्ड ‘ॐ भिक्षु जय भिक्षु’ का जाप तेरापंथ भवन, विकास मंच, कृष्णानगर, दिल्ली में आयोजित किया गया।
इस जप अनुष्ठान में तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली के परामर्शकगण, पदाधिकारीगण, प्रभारी व सहप्रभारी, किशोर मंडल के युवा कार्यकर्त्ता व कृष्णानगर क्षेत्र के श्रावक-श्राविका समाज को मिला कर कुल 161 की उपस्थिति के साथ कुल 257 सामायिक इस 24 घण्टे के जाप में हुई।
इस जप अनुष्ठान में अभातेयुप प्रवत्ति सलाहकार श्री जतन श्यामशुखा, तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली के उपाध्यक्ष 1 श्री क्रांति बरड़िया, उपाध्यक्ष 2 श्री अंकित श्यामशुखा, सहमंत्री 1 शिवम छलाणी, सहमंत्री 2 राज कुंडलिया, संगठन मंत्री श्री आलोक लूणिया के साथ तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली के परामर्शकगण के साथ तेयुप कार्यकर्त्ताओं व कृष्णानगर क्षेत्र के श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।
