Jain Terapanth News Official Website

वर्षीतप तपोभिनंदन के कार्यक्रम का आयोजन : इनरुवा (नेपाल)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, इनरुवा द्वारा श्रीमती कुसुम देवी मालू का दूसरे वर्षीतप के पारणा के अवसर पर सभा द्वारा तपोभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तपोभिनंदन का कार्यक्रम श्री हेमराज जी मालू के निवास स्थान पर किया गया।
तपोभिनंदन का कार्यक्रम नमस्कार महामंत्र से शुरू किया गया। सभाध्यक्ष श्री मनोज जी बोथरा ने सभी के स्वागत करते हुए तपस्विनी श्रीमती कुसुम देवी मालू के वर्षीतप की खूब खूब अनुमोदना करते हुए तप की महत्ता के बारे में सभी को बताया। तत्पश्चात तेममं की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कमला देवी गधैया ने भी अपनी भावों की अभिव्यक्ति के साथ तप की अनुमोदना किया। श्रीमती ललिता जैन, नेहा मालू और समता जैन द्वारा तपस्विनी की अनुमोदना करते हुए मधुर गीतिका से सभी का मन मोह लिया। अनुमोदना के क्रम में ही कटक से पधारी हुई उपासिका श्रीमती किरण बेंगानी द्वारा भगवान ऋषभ देव के पारणा की घटना का वर्णन करते हुए सभी को आध्यात्मिक ज्ञान दिया। सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेन्द जी बोथरा द्वारा तपस्विनी के तप के लिए अनुमोदना किया गया।
अंत में सभा द्वारा तपस्विनी को तपोभिनंदन पत्र भेंट कर तप की खूब खूब अनुमोदना की गई और सभाध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद देकर तपोभिनंदन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में जैन एवं अजैन समाज की भी बहुत ही अच्छी उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन सभा के सचिव श्री आशिष जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स