तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी ट्रस्ट द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (एटीडीसी) में प्रातः 10.15 बजे वाइड्स क्यूब मशीन का उद्घाटन जैन संस्कारक श्री जयंत सुराणा एवं तेयुप अध्यक्ष श्री सतीश कुमार भादानी के मंगल मंत्रोच्चार से जैन संस्कार विधि से किया। आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन (एटीएमआरएफ) के अध्यक्ष श्री विजयराज डोसी, पूर्व अध्यक्ष श्री विजयसिंह डागा एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा ने अपने कर-कमलों से वाइड्स क्यूब (थायराइड, विटामिन-डी आदि) जांच मशीन का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य हो कि यह अत्याधुनिक मशीन एटीएमआरएफ द्वारा प्रदान की गई है।
इस अवसर पर पर एडीटीसी के संयोजक श्री झनकार दुधोड़िया, एटीएमआरएफ के मंत्री श्री अजय भंसाली, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष कुमार सिंघी आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि एटीडीसी में किफायती दरों पर सभी प्रकार की यूरिन एवं रक्त जांच की जाती है एवं तीन वरिष्ठ दंत चिकित्सक उपलब्ध हैं, जो कि उच्च गुणवत्ता के साथ चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से एटीडीसी में सभी प्रकार की जांच एवं दंत चिकित्सा का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पलटन बाजार के अमेज शॉपिंग मॉल परिसर स्थित एटीडीसी परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तेरापंथी सभा के साथ ही तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती ममता दुगड़, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री बजरंग बैद आदि संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप के मंत्री श्री पंकज सेठिया ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप के पूर्व अध्यक्षों सहित संपूर्ण टीम का सक्रिय सहयोग रहा।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024