Jain Terapanth News Official Website

डिजिटल डीटॉक्स के लाभ एवं नुक़सान पर लघु नाटिका का मंचन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के निर्देशानुसार आज कल बच्चों में बढ़ते डिजिटल डिवाइस के प्रति आकर्षण को कम करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के अंतर्गत अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली ने आचार्य तुलसी सर्वाेदय बाल विद्यालय छत्तरपुर के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन विद्यालय के सभागार में किया। इसका उद्देश्य था कि डिजिटल डिवाइस की तरफ़ जो बच्चों का झुकाव बढ़ गया है उसको कम करने की जागरूकता लाई जा सके। इस नाटक की प्रस्तुति का श्रेय विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल श्री अशोक जी को जाता है। जिनके श्रम से ही इतनी सुन्दर प्रस्तुति सम्भव हो सकी। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के प्रबन्ध न्यासी, महामंत्री श्री भिखम चन्द सुराना, कार्यसमिति सदस्य श्री बाबू लाल दूगड़, श्री सुरेन्द्र नाहाटा, श्री चन्द्र कोठारी, दिल्ली समिति के निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांति लाल पटावरी, अध्यक्ष श्री मनोज बरमेचा, मंत्री श्री राजेश बैंगानी, सहमंत्री श्री मनोज खटेड, कोषाध्यक्ष श्री विनोद चोरडिया, सदस्य श्रीमती कल्पना सेठिया, मंजु बांठिया, संजय भाई मोहित शर्मा, प्रदीप चोरडिया इत्यादि अनेकों कार्यकर्ताओं की उपास्थि में नाटक का मंचन हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स