अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयामी सूत्र-सेवा, संस्कार, संगठन जिसमें संस्कार के अंतर्गत , छापर निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी स्व. सरिता – श्री प्रदीप दुधोड़िया के सुपुत्र श्री अरिहंत – तन्वी दुधोड़िया के नूतन गृह का प्रवेश जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद्, साउथ हावड़ा के सहयोग से सम्पादित हुआ।
संस्कारक श्री पवन बैंगानी एवं श्री मनीष कुमार बैद ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। परिषद् के उपाध्यक्ष श्री पारस बरडिया ने पारिवारिकजनों को मंगल भावना भेंट कि जिसकी स्थापना जैन मंत्रोच्चार के साथ पारिवारिकजनों द्वारा की गई। संस्कारकों ने उपस्थित पारिवारिक जनों को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाए। उपाध्यक्ष श्री पारस बरडिया ने नूतन गृह प्रवेश पर दुधोड़िया परिवार को बधाइयां प्रेसित की। कार्यक्रम में परिषद् के वरिष्ठ सदस्य श्री ऋषभ जी दुधोड़िया की उपस्थिति रही।
पारिवारिकजनों ने परिषद् के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024