अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा 222वाँ भिक्षु चरमोत्सव शानगौरव मुनि श्री सुरेश कुमार जी एवं सहवर्ती मुनिश्री संबोध कुमार जी मेधांश के पावन सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री के द्वारा नवकार मंत्र के साथ हुई।
इस अवसर पर श्रीमती कुसुम जी पोरवाल ने बाबा तेरा क्या फ़र्ज़ नहीं, यशिका राठौर ने भिक्षु का शासन प्यारा लगे, सिंघवी सिस्टर्स ने ओम भिक्षु जय भिक्षु जपना, रवि जी बोहरा द्वारा स्वामी जी ने महाने दर्शन दीना, बोहरा सिस्टर्स सावरिया स्वामिजी आओ, पंकज जी भंडारी तेरस तो है रात, कमल जी नाहटा ने तारक हो तुम और स्वाम् भिक्षु रो नाम युगों युगों में मंगलकारी है और युवक परिषद द्वारा हमारे भाग्य बड़े बलवान गीत की प्रस्तुति दी।
स्वागत उद्बोधन तेरापन्थ युवक परिषद अध्यक्ष भूपेशजी खमेसरा ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री विनीत जी फ़ुलफ़गर ने किया। मंच संचालन तेयुप उपाध्यक्ष अशोक जी चोरडिया ने किया।
और भी
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
October 11, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : इस्लामपुर
October 11, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : भिवानी
October 11, 2024