मंगलवार सुबह 9ः15 बजे उपरान्त श्रीमती वंदना राखेचा 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक पीयूष लूणिया, भरत गोलछा ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मांगलिक मंत्रोच्चार व गीतिकाओं के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जैन संस्कारक भरत गोलछा ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की।
संस्कारकों द्वारा तपस्वी श्रीमती वंदना राखेचा को एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। तेयुप गंगाशहर द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
और भी
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
October 11, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : इस्लामपुर
October 11, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : भिवानी
October 11, 2024