Jain Terapanth News Official Website

आचार्य भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर भव्य भिक्षु भक्ति आराधना का आयोजन: दक्षिण मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

भिक्षु भक्ति क्रार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के नवकार मंत्र से शुरुवात सें हुआ। आराधना आराध्य की भक्ति का कार्यक्रम मुंबई की धरा पर पहली बार कांकरोली, राजस्थान से 5 गायक सुर स्वर संगम ने अपनी जुगलबंदी से सुमुधर भिक्षु के गीतों की प्रस्तुतियां दी। उनकी प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने आचार्य भिक्षु के गीत की शुरुवात दुनिया में पंथ अनेकों हैं इस तेरापंथ का क्या कहना म्हाने सिरियारी रो संत। भिक्षु आयेंगे आयेंगे भिक्षु आयेंगे मेरी झोपडी के भाग खुल जायेंगे भिक्षु आयेंगे। जो इस संघ से टकराएगा वो कभी नही सुख पाएगा। जीनी जीनी उड़ेरे गुलाल बाबा थारी नगरी में। आदि नई पुराने संघ गीतो की प्रस्तुति से धर्म परिषद को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोगों ने ओम अर्हम से गायकों का हौसला अफजाई किया। गायक हिम्मत सिंह बाबेल विनोद बोहरा ललित बापना दीपक चोरड़िया सुनील कोठारी ने जुगलबंदी ने सभी को भक्ति में सराबोर किया।
मुनि श्री कुलदीप कुमारजी एवं मुनि श्री मुकुल कुमारजी के सान्निध्य का लाभ मिला। मुनिश्री मुकुल कुमार जी ने गीत की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा आचार्य भिक्षु हमारी शक्ति है गौरव है हमारा मार्गदर्शन है। हमारे जीवन की अक्षय धड़कन है। आचार्य भिक्षु से उनकी सत्य निष्ठा को समझे सत्य ही उनकी आत्मा थी। आत्मा ही उनका सत्य था। उनके भाव भी अपने साथ आ जाए तो यह जीवन सार्थक हो जाता। मुनि श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा हमारे जीवन के भीतर स्वामी जी की निष्ठा पहुंचे।
स्वामी जी ने जिस उद्देश्य संघ को छोड़ा और नए पंथ की स्थापना की और संघ में क्रांतिकारी परिवर्तन किए । स्वामी जी ने जो आज्ञा दी हम उनका पालन करे। आचार्य भिक्षु को समझने का प्रयास करे उन्होंने महावीर की वाणी को पुनः जीवंत का प्रयास किया। स्वामी जी के दर्शन को अपने जीवन में उतारे एवम अपनी आत्मा का कल्याण करें। कार्यक्रम में तेरापंथ फ्रोफेशनल फॉर्म के मनीष कोठारी राष्ट्रीय महामंत्री, नवीन चोरडीया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कमल मेहता मुंबई ज़ोन अध्यक्ष, राज सिंघवी
राष्ट्रीय आर्बिट्रेटर, नीरज मोटावत, मुंबई सिटी अध्यक्ष की नवीन कार्यकारणी के पधाधिकारी अणुव्रत महासमिति से विनोद कोठारी, देवेंद्र डागलिया महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रवि डोसी अभातेयुप कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष कुन्दनमल धाकड़,निर्वतमान अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, महामंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश शिशोदिया, इंदरमल धाकड़, मीठालाल शिशोदिया, रमेश सुरेश मेहता, सुरेश एम डागलिया, सुमेर सुराणा, एस के जैन, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बंशीलाल धाकड़, प्रवीण डागलिया, तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुंबई के निर्वतमान अध्यक्ष नितेश धाकड़,मंत्री श्रेयांश मुणोत, कोषाध्यक्ष पंकज बोलिया, दीपेश बोराणा दीपक कच्छारा, दर्शन डागलिया, कमलेश राकेश कच्छारा, अंकुम मेहता, रौनक धाकड़, उत्सव धाकड़, दिशान सिंघवी, ध्रुव डागलिया, अर्थ राठौड़, कौशिक धाकड़, अर्हम जैन, हेम दोशी, धीर ओस्तवाल, आर्यन निमजा, दक्षिण मुंबई महिला मंडल अध्यक्ष वनिता धाकड, पुष्पा कच्छारा, लतिका डागलिया, रेखा कच्छारा, संगीता बोलिया, प्रियंका सुराना, राखी चपलोत, कविता ओस्तवाल, विजयश्री डागलिया, सुमन ढेलरीया, गुंजन सुराना, रितिका सिसोदिया अणुव्रत समिति दक्षिण मुंबई से संयोजक नरेन्द्र मुणोत, सह संयोजक निलेश धाकड़, बाबु धींग, श्रावक समाज एवं अन्य कई क्षेत्र के भाई बहनों की उपस्तिथि रही सभी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक धींग सुखलाल सियाल लतिका डागलिया मिखील डागलिया के अथक परिश्रम से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया,
आभार युवक परिषद के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स