Jain Terapanth News Official Website

दिशा बदलो – दशा बदलेगी (वास्तु शास्त्र के रहस्य) कार्यशाला का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

गुवाहाटी। मुनि श्री प्रशांत कुमारजी, मुनि श्री कुमुद कुमारजी के पावन सान्निध्य एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 9 बजे से स्थानीय तेरापंथ भवन में ‘दिशा बदलो-दशा बदलेगी’ (वास्तु शास्त्र के रहस्य) कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ने उपस्थित जनमेदिनी को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तु एवं ज्योतिष की अनेक विधाएं भगवान ऋषभदेवजी के समय से ही प्रचलित हैं। जीवन में वास्तु विज्ञान का काफी महत्व है। वास्तु सिद्धांतों का पालन करने पर जीवन खुशियों से भर जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि वास्तु के अनुरूप निर्माण कार्य करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। दिल्ली से समागत मुख्य वक्ता वास्तु शास्त्री श्री उम्मेदजी दुगड़ जैन ने कहा कि भारतीय सभ्यता में वास्तु शास्त्र सबसे पुरानी प्रथाओं में से एक है। सदियों से यह लोगों की समृद्ध विरासत में सहायता करता हैै। वास्तु और ज्योतिष का संबंध शाश्वत है। जैसे कोई वास्तु के अनुसार अपना घर बनवाता है और शुभ मुहूर्त्त जैसे ज्योतिष की अवधारणाओं को मानते हुए गृह प्रवेश करता है तो यह सकारात्मकता को बढ़ाता है। वास्तु जीवन में मौजूद समस्याओं को दूर करने में सहायक है।
सभा के वरिष्ठ सहमंत्री राकेश जी जैन ने बताया कि मुनिवृंद के पावन सान्निध्य एवं तेरापंथी सभा, गुवाहाटी द्वारा 15 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से स्थानीय तेरापंथ भवन में विकास महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में असम व पूर्वाेत्तर के विभिन्न क्षेत्रों से सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक-श्राविकागण काफी संख्या में समागत होंगे। तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा एवं मंत्री श्री राजकुमार बैद ने सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं समाजबंधुओं से उक्त समारोह में पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का आह्वान किया है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स