श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा द्वारा आगम-मंथन प्रतियोेगिता-2023 के सार्टिफिकेट के वितरण कार्यक्रम का आयोजन शासनश्री साध्वी मधुरेखा जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आगम प्रतियोगियों द्वारा ‘आगम है पथ दर्शन’ गीतिका के द्वारा की गई।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष शांतिलाल जी गेलड़ा एवं अभातेममं के कार्यकारिणी सदस्य नीरू पुगलिया, भिक्षु साधना समित अध्यक्ष कमल सेठिया ने आगम-मंथन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगी सांता बरमेचा ने भी अपनी भावनाएँ रखीं। शासनश्री साध्वी मधुरेखा जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आगम-मंथन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी आगम का स्वाध्याय के साथ-साथ उसे अपने जीवन में उतारने का भी प्रयास करें। आगम सहयोगी गणपत भंडारी जी के अथक प्रयास से प्रतियोगियों की संख्या अच्छी रही। उनके श्रम से आगम-मंथन प्रतियोगिता-2023 में 90 प्रतियोगियों ने आगम की परीक्षा दी। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन ने किया।
