परमपूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से प्रातः 4.01 मिनिट पर श्रीमती रतनीदेवी दीपचंद जी सेठिया उम्र -78 को पूर्ण चेतन अवस्था में 12 की तपस्या में पुत्र श्री राकेश जी सेठिया एवं परिवार की सहमति तथा संपूर्ण सेठिया परिवार, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पवन सामसुखा की उपस्थिति में पूर्व उपासिका नम्रता राजकुमार सेठिया ने उन्हें तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान करवाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक श्री ठाकरमल जी सेठिया, रतनलाल जी सेठिया, खानदेश सभा के उपाध्यक्ष राजकुमार जी सेठिया, अशोक जी धाडेवा उपस्थित थे।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024