Jain Terapanth News Official Website

संथारा प्रत्याख्यान

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

परमपूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से प्रातः 4.01 मिनिट पर श्रीमती रतनीदेवी दीपचंद जी सेठिया उम्र -78 को पूर्ण चेतन अवस्था में 12 की तपस्या में पुत्र श्री राकेश जी सेठिया एवं परिवार की सहमति तथा संपूर्ण सेठिया परिवार, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पवन सामसुखा की उपस्थिति में पूर्व उपासिका नम्रता राजकुमार सेठिया ने उन्हें तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान करवाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक श्री ठाकरमल जी सेठिया, रतनलाल जी सेठिया, खानदेश सभा के उपाध्यक्ष राजकुमार जी सेठिया, अशोक जी धाडेवा उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स