Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ जैन सभा मानसा में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के दिशा-निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ भवन सूनी गली में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ब्लड बैंक सिविल अस्पताल मानसा में कुल 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर की महानता यह रही कि इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाता शुरू से अंत तक स्वेच्छा से रक्तदान करते दिखे।
शिविर की शुरुआत नमोकार महामंत्र के साथ की गई। शिविर का उद्घाटन अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि तेरापंथ सभा मानसा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार बंसल जैन ने किया। शिविर में श्री मंगत राय बंसल पूर्व विधायक एवं डॉ. जनक राज सिंगला विशेष रूप से उपस्थित हुए। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य श्री अनुज जैन जी ने कहा कि आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से, यह रक्तदान शिविर पिछले कई वर्षों से पूरे भारत में आयोजित किये जा रहे हैं, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। तेरापंथ जैन सभा मानसा के अध्यक्ष मास्टर श्री सुरिंदर जैन जी ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की उम्र के हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है और उसे महादानी का दर्जा मिलता है। शिविर में तेरापंथ युवक परिषद, मानसा के सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया और इस अवसर पर सभा के सदस्य नरेश बिरला, महिंदर पाल जैन, डॉ. देस राज, सोहन सिंह जी, राकेश काकू, पवन जैन, संजीव जैन, विजय कुणाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। युवक परिषद के अध्यक्ष चंदन जैन, मंत्री साहिल जैन, मोना जैन, आशु जैन, विशेष जैन, सुनील जैन, राहुल जैन, लकी जैन, शिव जैन आदि का सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स