कपासन। अध्यक्ष अजय सुराणा ने बताया कि इस समारोह में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख सेठिया, उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, नगरपालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी, पार्षद पुष्पा वैष्णव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया, आंचलिक प्रभारी शुभकरण चोरड़िया, सहप्रभारी भेरूलाल चोरड़िया, धीरेन्द्र मेहता, महेन्द्र सिंघवी, मेवाड़ कॉन्फ्रेंस महामंत्री बलवंत रांका के आतिथ्य में मोलीबन्ध खोलकर नये भवन का लोकार्पण किया गया। संस्था शिरोमणि महासभा की भवन निर्माण योजना के अंतर्गत इस भवन का निर्माण किया गया।
कोषाध्यक्ष सुरेश गोखरू ने जानकारी देते हुए कहा कि भवन का लोकार्पण जैन संस्कार विधि से मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कारक राकेश रांका एवं अशोक सिंघवी, अभातेयुप सदस्य तुषार सुराना , चित्तौड़गढ़ तेयुप के तत्वावधान में किया गया। मंत्री चांदमल गोखरू ने बताया कि अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने नये भवन में नियमित शनिवार की सायंकालीन 7 से 8 की सामयिक, धर्म परिचर्चा, अभिवंदना, आराधना आदि उपक्रम सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण भक्तिमय उत्साह के साथ समायोजित हो, ऐसा प्रयास करने पर बल दिया।
कपासन तेरापंथ सभा अध्यक्ष अजय सुराणा ने सभी आगंतुक अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कपासन के तेरापंथ, श्रमणसंघ, साधुमार्गी आदि सभी जैन संघों के पदाधिकारीगण सहित चित्तौड़गढ़, उदयपुर, आकोला, लांगच, भीलवाड़ा, बागोर से तेरापंथ सभा के सदस्य उपस्थित रहे। रूमित सुराणा ने आभार व्यक्त किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024