Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्मदिन समारोह : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्रीमती रजनी सुखीजा (धर्मपत्नी श्री सुरेन्द्र सुखीजा (पंजाबी परिवार)) का जन्मदिन संस्कार जैन संस्कार विधि से दिनांक 30.04.2025 रात्रि 07.30 बजे संस्कारक श्री पवन गिड़िया ने सम्पूर्ण विधि एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न कराया गया। संस्कारक श्री पवन गिड़िया ने जैन संस्कार विधि की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवगत करवाते हुए मंत्रों का विशेष महत्त्व की जानकारी भी दी। साथ ही जैन संस्कार विधि के बारे में बताते हुए मंगल भावना यंत्र का विस्तारपूर्वक वर्णन के साथ पूरी जानकारी सुखीजा परिवार को अवगत कराई।
तेयुप, दिल्ली द्वारा सुखीजा परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया। संस्कारक श्री पवन गिड़िया ने सुखीजा परिवार के प्रति बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री सुरेंद्र जी सुखीजा व परिवारिक जनों ने जैन संस्कार विधि की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स