अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग के अंतर्गत देशभर की प्रथम जूनियर सीपीएस कार्यशाला का आयोजन सम्यक् ज्ञान प्रचारक मंडल, जैन भवन, चंद्रा लेआउट में भव्य आगाज हुआ।
इस अवसर पर सीपीएस मुख्य प्रशिक्षक अरविन्द जी मांडोत, राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश जी मरोठी, परिषद् प्रभारी रोहित जी कोठारी, ट्रेनर डिम्पल जी सियाल, परिषद् अध्यक्ष कमलेश जी चोपडा, उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया, मंत्री संजय जी भटेवरा, सहमंत्री पवन जी बैद, कोषाध्यक्ष अमित जी नाहटा, प्रायोजक अशोक जी मारू, संयोजक विनीत जी गांधी सहित परिषद परिवार की उपस्थिति रही।
