दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को प्रातः 9ः15 बजे, सी टी स्ट्रीट, बेंगलुरु स्थित श्री संतोष जी-शुभद्रा जी बांठिया के नूतन प्रतिष्ठान M P Diamonds का शुभारंभ जैन संस्कारक श्री आदित्य मांडोत द्वारा जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया। संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने परिवार जनों को जैन संस्कार विधि की संपूर्ण महत्ता समझाई। पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र के साथ जैन संस्कार विधि का शुभारंभ हुआ। मंगल मंत्रोच्चार के साथ संपूर्ण विधि का संपादन मंगल पाठ द्वारा किया गया और बांठिया परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।
तेयुप अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल ने बांठिया परिवार को उनके नए प्रतिष्ठान के लिए शुभकामनाएं दीं एवं जैन संस्कार विधि के प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ के साथ हुआ, जिसमें तेयुप अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल, संगठन मंत्री श्री मोहित डूंगरवाल, तेरापंथ सभा से संदीप जी बांठिया एवं पूरे बांठिया परिवार की उपस्थिति रही। बांठिया परिवार की ओर से श्री संतोष जी बांठिया ने तेरापंथ युवक परिषद एवं पधारे सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
