Jain Terapanth News Official Website

एक बूँद : एक सागर – जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अप्रैल माह की कार्यशाला एक बूँद: एक सागर-जल संरक्षण साथ ही प्रेक्षा प्रवाह-शक्ति एवं शांति की ओर के अंतर्गत कार्यशाला आ आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। जल संरक्षण के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता रखी गई, जिसका विषय था-भविष्य में पानी या हमारा भविष्य पानी-पानी लगभग 6 बहिनों ने इसमें भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती ममता जी जैन रही। जल संरक्षण के संदर्भ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आशा जी जैन ने बहुत ही सुंदर भाव प्रस्तुत किए, साथ में डिप्रेशन क्यों, कैसे होता है उसकी भी थोड़ी जानकारी दी। श्रीमती माताजी जैन ने डिप्रेशन के कारण एवं निवारण के बारे में समझाया और श्रीमती सपना जी जैन ने डिप्रेशन से बचने के लिए प्रेक्षाध्यान के प्रयोग एवं कायोत्सर्ग करवाया और उसके लाभ भी बताए। कार्यशाला में लगभग 13 बहिनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ज्योति जी जैन ने किया एवं श्रीमती बिंदिया जी जैन ने आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स