बीकानेर निवासी श्रीमान शांतिलाल जी कोचर के सुपुत्र सुमित का शुभ विवाह गंगाशहर निवासी श्रीमान शान्तिलाल जी डाकलिया की सुपुत्री मीनू के साथ छलाणी पैलेस, गंगाशहर में 14 अप्रैल, 2025 को शाम 5ः35 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। जैन संस्कारक धर्मेन्द्र जी डाकलिया, भरत गोलछा, देवेंद्र डागा, विनीत बोथरा ने विवाह संस्कार का सारा मांगलिक आयोजन विधि-विधानपूर्वक तथा मांगलिक मंत्रोच्चार एवं आध्यात्मिक भजनों के संगान के साथ सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम के दौरान गणमान्य जनों और पारिवारिक लोगों की अच्छी उपस्थिति रही। तेयुप, गंगाशहर के देवेंद्र जी डागा ने दोनों परिवारों को शुभ विवाह की बधाई प्रेषित की और वर-वधु को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित दोनों परिवारों की तरफ से तेयुप, गंगाशहर व जैन संस्कारकों का शानदार आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया।
