Jain Terapanth News Official Website

जन जागरूकता अभियान-हर बूंद अनमोल : साउथ कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा एक बूंद एक सागर जल संरक्षण कार्यशाला एवं जन जागरूकता अभियान-हर बूंद अनमोल 12.4.2025 को साउथ सभा प्रांगण में आयोजित हुआ‌। नमस्कार महामंत्र उच्चारण व पांच बार महाप्राण ध्वनि से पूर्वाध्यक्ष डॉ. पुखराज सेठिया ने कार्यशाला का शुभारंभ किया।
वातावरण को ऊर्जावान बनाने के लिए सदर्न एवेन्यू गोष्ठी द्वारा सुमधुर मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया गया।
उपाध्यक्ष श्रीमती बिंदु डागा ने मुख्य वक्ता पुखराज जी सेठिया व कार्यशाला में उपस्थित सभी बहनों को स्वागत करते हुए विषय-जल बचाओ जीवन बचाओ पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ता श्रीमती पुखराज जी सेठिया ने जल संरक्षण विषय को अनेक पहलुओं को समेटते हुए प्रस्तुत किया। जिस तरह कई महिलाएं मिलकर एक संस्था का निर्माण करती है उसी प्रकार एक-एक बूंद मिलकर सागर का रूप लेता है। मानव की प्रमुख आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान के साथ सबसे जरूरी है-’जल’। जल है तो जीवन संभव है।
आध्यात्मिक दृष्टि से हम सचित पानी का त्याग करें, परिग्रह को कम करें, पानी का अपव्यय न करें, महीने में चार रात्रि स्नान न करें। व्यवहारिक रूप में पानी का उपयोग प्रतिदिन के कार्याकलापों में, रसोई घर में, पेड़-पौधों में पानी का उपयोग करते समय जागरूकता रखें। इस तरह एक बूंद एक सागर जल संरक्षण को वैज्ञानिक आध्यात्मिक एवं व्यवहारिक अनेक रूपों में बहुत ही प्रेरणादाई तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यशाला में संरक्षिका श्रीमती चंपा देवी कोठारी, रा.क.स श्रीमती संगीता बाफना, महासभा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुशीला पुगलिया, पदाधिकारीगण, कार्यसमिति की बहनें, संयोजिका बहनों सहित अच्छी उपस्थिति रही। कार्यशाला के पश्चात जन जागरूकता अभियान-हर बूंद अनमोल पर सुव्यवस्थित रैली निकाली गई जिसमें अच्छी संख्या में बहनों ने भाग लिया। कार्यशाला का कुशल संचालन उपमंत्री श्रीमती रश्मि सेठिया ने किया। आभार ज्ञापन रा.क.स एवं मंत्री श्रीमती अनुपमा नाहटा ने किया। तत्वज्ञ श्राविका एवं विद्वता की धनी डॉ. पुखराज सेठिया के प्रति अनंत-अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की जिन्होंने अपना अमूल्य समय हमें प्रदान किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स