Jain Terapanth News Official Website

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव समारोह : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 13.4.2025 को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव भगवान महावीर मेमोरियल समिति के अध्यक्ष श्री के.एल. जैन व श्री जैन महासभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री दिनेश जी दोशी के तत्वावधान में बड़े धूम-धाम से धोला कुआ स्थित भगवान महावीर मेमोरिअल समिति के हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मुनि अभिजीत जी, श्री विमेश सागर जी के शिष्य एवं जी गुरुवर्या श्री मंजुलाश्री जी आदि संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी, दिल्ली के जल मंत्री श्री प्रवेश वर्मा जी व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जी जाजू ने शिरकत की।
श्रीमती रेखा गुप्ता जी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी दिल्लीवासियों को अगर जीवन में तरक्की और शांति चाहिए तो भगवान महावीर के बताए सिद्धांतों-अहिंसा, सहिष्णुता और आपसी संभाव का पालन अवश्यम्भावी है। उन्होंने आगे कहा कि उपस्थित गुरु भगवंतों के आशीर्वाद से भगवान महावीर के सिद्धांतों के माध्यम से उन्हें अपनी सरकार चलाने में सहयोग मिलेगा।
इस कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन में श्री सम्पतमल जी नाहटा, श्री विपिन जी जैन व श्री ललित जी नाहटा, श्री सुखराज जी सेठिया, श्री मैकी जैन, श्री विनोद बागरेचा, श्री मनोज बोरड़, श्री सुभाष जी सेठिया, श्री प्रदुम्न जैन, श्री पुखराज लोढा, श्री प्रमोद घोड़ावत आदि ने विशेष सहयोग दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स