अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा दिनांक 27.03.2025, को सुबह 11.00 बजे श्री रमेश चंडालिया-श्रीमती सुमन चंडालिया की पौत्री एवं श्री प्रतीक-श्रीमती दिविशा चंडालिया (राजलदेसर निवासी-साउथ कोलकाता प्रवासी) की पुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से मायरा बैंक्वेट हाल, कोलकाता में उपासक एवं संस्कारक श्री महावीर दुगड़ द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार कार्य विधिवत सम्पन्न करवाने हेतु संस्कारक का आभार ज्ञापन किया गया। तेयुप की तरफ से परिवार जनों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। परिषद के विकास हेतु चंडालिया परिवार ने अनुदान प्रदान किया तदर्थ आभार। परिषद के अध्यक्ष श्री मोहित बैद ने परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की तथा परिवार द्वारा जैन विधि से नामकरण करने हेतु आभार व्यक्त किया।
जैन संस्कार विधि के मांगलिक कार्यक्रम में तेयुप, साउथ कोलकाता के उपाध्यक्ष श्री आनंद मनोत, सहमंत्री श्री मोहित दुगड़ एवं प्रशांत श्यामसुखा, संगठन मंत्री श्री रोहित बैद, कार्यसमिति सदस्य श्री वरुण सुराना एवं निलेश चंडालिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
