Jain Terapanth News Official Website

फिजिकल मिशन एंपावरमेंट कार्यशाला का अयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) के Har City TTF के अंतर्गत फिजिकल मिशन एंपावरमेंट कार्यशाला का आयोजन बेंगलुरु से 56 किलोमीटर दूर स्थित चन्नपटना में बालू पब्लिक स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया ने स्कूल में फिजिकल मिशन इंपावरमेंट कार्यशाला करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रिंसिपल श्री बालू सर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए वहां पर उपस्थित जनों का स्वागत किया। उसके पश्चात तेरापंथ टास्क फोर्स के ट्रेनर श्री जय चौरड़िया ने स्कूल में उपस्थित सभी को मेडिकल इमरजेंसी में या दैनिक जीवन में होने वाली आपातकालीन घटनाएं जैसे की जलने के समय हमें क्या करना चाहिए, शरीर में चोट लगने पर ब्लीडिंग ज्यादा होने पर हमें कैसे रक्त के प्रवाह को रोक सके, चॉकिंग के बारे में जैसे बच्चों ने कुछ खाते समय या गलती से कुछ निगल लिया हो जो गले में अटक जाता है तो हमें कैसे उसको बाहर निकाल सके और फैक्चर हो जाने पर तुरंत क्या उपाय किए जाने चाहिए, स्ट्रेचर कैसे हम घर पर बना सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी डेमो के माध्यम से सभी को बहुत ही सरल एवं प्रभावशाली तरीके से समझाया गया है। इस कार्यशाला में स्कूल स्टाफ, मैनेजमेंट, बच्चों के पेरेंट्स समेत लगभग 220 के आसपास की उपस्थिति रही।
बालू स्कूल के प्रिंसिपल बालु सर ने तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर का एवं जय जी चौरड़िया का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की परिषद ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम सदैव करते रहे और परिषद के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया, तेयुप मंत्री जयंतीलालजी गाँधी एवं सहमंत्री सुनीलजी मेहता की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स