अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद, नागपुर ने श्रीमान पवन जी जैन के नूतन प्रतिष्ठान ZEE MALL का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ दिनांक 10 अप्रैल, 2025 को सुबह 11.30 बजे करवाया गया। जैन संस्कार विधि का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। संस्कारक श्री आनंदमल जी सेठिया, श्री जतन जी मालू, श्री महेंद्र जी आंचलिया, संस्कारक एंव उपासक सीए आदित्य जी कोठारी ने मंगलभावना यंत्र एवं जैन संस्कार विधि की महत्ता का विशलेषण करते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के द्वारा विधि को मंगलपाठ से संपन्न करवाया।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया गया। तेयुप अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड़ ने जैन परिवार के प्रति शुभकामनाएं सम्प्रेषित करते हुए सभी मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करने हेतु निवेदन किया एंव आभार व्यक्त किया। श्री पवन जी जैन ने परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमदार श्री प्रवीण जी दड़के द्वारा शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर जैन परिवार एंव तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सदस्य एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। सभी ने तेयुप नागपुर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। परिवार के सदस्यों ने अपने परिवार में होने वाले कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से कराने की इच्छा जाहिर की।
