अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर और अनुष्का ग्रुप की ओर से बुधवार को उदयपुर आयड स्थित जैन तीर्थ पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 351 यूनिट का रक्त संग्रह हुआ। महावीर जयंती के पूर्व यह शिविर स्वर्गीय डॉ. अनुष्का सुराणा की स्मृति में लगाया गया।
प्रातः 9ः00 बजे शुरू हुए शिविर में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री कुलदीप जी शर्मा, शहर विधायक श्री ताराचंद जी जैन, डॉ. दीपक जी माहेश्वरी, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष श्री कुलदीप जी नाहर के द्वारा उद्घाटन के साथ शुरू हुए इस शिविर में एनसीसी कैडेट, अनुष्का ग्रुप के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सहित तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर के कई युवा साथियों ने रक्तदान में बड़े उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई। इसके साथ ही अनुष्का ग्रुप के सचिव एवं अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक श्री राजीव जी सुराणा व डॉ. रंजना जी सुराणा सहित 30 युगल जोड़ों और तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री भूपेश जी खमेसरा एवं मंत्री साजन मांडोत ने एक साथ रक्तदान किया।
कार्यक्रम में बेंगलुरु से पधारे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पवन जी मांडोत, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहमंत्री श्री लक्की जी कोठारी ने इस सेवा कार्य के लिए तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर ओर अनुष्का ग्रुप को शुभकामनाएं एवं बधाई दी व इस रक्तदान शिविर में अभातेयुप के दो प्रकल्प नेत्रदान जागरूकता और आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के विशेष प्रचार-प्रसार के लिए तेरापंथ युवक परिषद की सराहना की। कार्यक्रम के साथ ही नेत्रदान जागरूकता के पोस्टर का विमोचन किया गया। तेयुप अध्यक्ष श्री भूपेश जी खमेसरा एवं प्रबंध मंडल टीम ने सभी का सम्मान किया। और अनुष्का ग्रुप के डॉ. एस.एस. सुराणा जी एवं कमला जी सुराणा का विशेष अभिनंदन किया। जिन्होंने बताया कि इस ब्लड कैंप में 100 से ज्यादा महिलाओं ने रक्तदान किया है।
तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर के रक्तदान शिविर संयोजक श्री नीरज जी सामर ने बताया की तेरापंथ युवक परिषद का इस वर्ष का यह पांचवां कैंप है। अनुष्का ग्रुप सदैव 9 तारीख को यह रक्तदान शिविर आयोजित करती है इस बार युवक परिषद के साथ यह शिविर आयोजित हुआ।
इस शिविर में विशेष रूप से तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री कमल जी नाहटा, श्री ओ.पी. जैन, Gbh अमेरिकन हॉस्पिटल के डॉ. कीर्ति जी जैन, डॉ. सुरभि जी जैन, श्री राजकुमार जी फत्तावत, श्री तुषार जी सुराणा, श्री विनोद जी मांडोत, श्री राकेश जी नाहर, श्री विनोद जी चंडालिया, श्री अभिषेक जी पोखरणा, श्री अजीत जी छाजेड़, श्री संदीप जी हिंगड़, श्री राकेश जी मोगरा, श्री विनोद जी एम मांडोत, श्री अशोक जी चौरडिया, श्री महेंद्र जी बोहरा, श्री विनीत जी फुलफगर, श्री गौरव जी लोढ़ा, श्री संजय जी सिंघवी, श्री विनोद जी भंडारी सहित कई युवा साथी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। परिषद मंत्री साजन मांडोत ने अनुष्का ग्रुप एवं अतिथियों के साथ सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
