Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

राजलदेसर निवासी श्री संदीप कुंडलिया की धर्मपत्नी श्रीमती दीक्षा कुंडलिया के नूतन प्रतिष्ठान The Treat Adda का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से दिनांक 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे शांतिपुर में हुआ। संस्कारक श्री विनीत लूणिया, श्री बजरंग लाल डोसी एवं श्री छतरसिंह चौरड़िया ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवं पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानंद संपादित करवाया। उपस्थित पारिवारिक जनों ने त्याग प्रत्याख्यान के द्वारा संस्करकों को आध्यात्मिक भेंट दी। अभातेयुप समिति सदस्य श्री अमित मालू एवं तेयुप कार्यकारिणी सदस्य श्री रवि कुंडलिया ने उपस्थित होकर तेयुप गुवाहाटी की तरफ से मंगलभावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। कुंडलिया परिवार ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स