अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, रतलाम एवं श्री जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, सैलाना के संयुक्त तत्त्वावधान में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रतलाम से लगभग 20 किलोमीटर दूर मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सहयोग से महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर आयोजित किया गया। सभी रक्तदाता साथियों का कैंप में आने पर तिलक व माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस कैंप में 56 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर अभातेयुप समिति सदस्य व उपाध्यक्ष पीयुष दख, मंत्री अभिनव बरमेचा, संगठन मंत्री हितेश वोरा एवं जैन सोशल ग्रुप सैलाना से पंकज चंडालिया, शैलेन्द्र चंडालिया, अर्पित रांका, शैलेन्द्र ग्वालियरी, सौरभ रांका, प्रमोद वोहरा, पीयूष चंडालिया, संदीप वोहरा, प्रितेश चंडालिया, प्रिंस लोढ़ा, सौरभ मांडोत, रोहित चंडालिया, मानव सेवा समिति से गोविंद काकानी, डॉ. इंदरमल जैन आदि कि उपस्थिति रही।
