शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभा जी के पावन सान्निध्य में आचार्यश्री भिक्षु का 266वां भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया। साध्वीश्री कमलप्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में आचार्य भिक्षु की विभिन्न घटनाओं से अवगत करवाया। तत्पश्चात साध्वीश्री प्रियदर्शना जी द्वारा आचार्य भिक्षु के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। साध्वीवृंद द्वारा गीत के प्रस्तुति की गई। सभा अध्यक्ष डालमचंद जी धारीवाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन कन्या मंडल संयोजिका रुचिका धारीवाल ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं एवं समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।
