श्रीमती सुशीला देवी वागरेचा, श्रीमती कुसुम जी खाब्या, श्रीमती प्रतिभा जी गोलछा, श्रीमती ममता जी लोढ़ा के वर्षीतप तप पर महिला मंडल द्वारा चोबिसी का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। ऐसे तो 5 वर्षीतप हैं, पारस जी खाब्या कुसुम जी के पति उनका सजोडे़ वर्षीतप है।
सर्वप्रथम सभी तपस्वी बहनों का कुंकुम तिलक और माला से स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी हिंगड ने सभी बहनों का स्वागत किया। तपस्वी बहनों के बारे में बताया। महिला मंडल द्वारा गीतिका, चौबीसी का संगान किया गया। बहनों के परिवार से भी अनुमोदना गीतिका, वक्तव्य के द्वारा की गई। लगभग 50 बहनों की उपस्थिति रही।
