दिनांक 6 अप्रैल, 2025 को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री संगीतश्री जी एंव साध्वीश्री डॉक्टर परमप्रभा जी के सान्निध्य में सेवा केंद्र मालू भवन में प्रातः 9ः15 बजे व्याख्यान के समय लगभग 100 श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीवृंद ने मंगलाचरण भिक्षु अष्टकम के संगान से की। कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा से मंत्री प्रदीप जी पुगलिया का वक्तव्य हुआ। तेयुप मंत्री अमित जी बोथरा ने गीतिका प्रस्तुत की। महिला मंडल से उपाध्यक्ष शारदा जी बोथरा ने वक्तव्य गीतिका और मंडल की सामूहिक गीतिका के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान पन्नालाल जी पुगलिया ने प्रखर वक्तव्य से अपने भावों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में साध्वीश्री परमप्रभा जी एवं साध्वीश्री संगीत श्री जी ने उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य भिक्षु जैसे महानतम व्यक्तित्व के गुणों का अनुसरण कर हम अपने जीवन को धर्म के मार्ग पर प्रशस्त कर सकते हैं। धर्म के मूल अर्थ को समझकर अपने जीवन में उतार सकते हैं। महावीर जयंती, विश्व नवकार दिवस और आज रात्रि के धर्म जागरण की सूचनाओं के साथ कार्यक्रम का कुशल संचालन मधु जी झाबक ने किया।
