स्थानीय तेरापंथ भवन में सुबह 10.00 बजे से 266वां अभिनिष्क्रमण दिवस आयोजित हुआ। केन्द्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में तेरापंथ धर्मसंघ व आचार्यश्री भिक्षु के जीवन दर्शन पर आधारित वक्तव्य, गीत, कविता आदि की प्रस्तुतियां दी गई। ‘ॐ भिक्षु, जय भिक्षु’, ‘विघ्न हरण मंगल करण’ का जप एवं तेरापंथ धर्मसंघ व आचार्यश्री भिक्षु के प्रति भक्ति गीतों का संगान किया गया है। गरिमामयी उपस्थिति महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेन्द्रजी भंडारी, उपासक श्री हनुमानमलजी दुगड, उपासक श्री प्रकाशजी पारख की रही। श्री सुरेन्द्र जी भंडारी तेरापंथ स्थापना आदि पर अपनी प्रस्तुति दी।
स्वागत भाषण एवं भिक्षु स्वामी के जीवनी पर प्रस्तुति सभा अध्यक्ष श्री जवेरीलालजी भंसाली द्वारा, उपासक श्री प्रकाशजी पारख, श्रीमती वीणा देवी भूतोडिया, श्रीमती भारती देवी डागा, उपासक श्री हनुमानमलजी दुगड़ ने भिक्षु स्वामी की संयम साधना, तेरापंथ की स्थापना, गुरु भिक्षु के जीवन में घटित घटनाओं आदि का वर्णन के साथ प्रेरणादायी प्रसंगों द्वारा अपना व्यक्तव दिया। आभार ज्ञापन सभा के मंत्री श्री दुलीचंदजी पारख ने दिया।
