श्री महावीरचंदजी वडेरा टापरा निवासी, इरोड प्रवासी के नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा किया गया। जैन संस्कारक श्री हनुमानमलजी दुगड, श्री सुरेन्द्रजी भंडारी एवं श्री राजेशजी बोथरा द्वारा नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ कर मंगल भावना यंत्र स्थापित करते हुए जैन संस्कार विधि और मंत्रोच्चार द्वारा मंगल पाठ के साथ सम्पन्न करवाया गया। तेयुप अध्यक्ष श्री महेन्द्र भंसाली, मंत्री श्री रिषभ नखत, मीडिया प्रभारी श्री सुरेश कुमार चौपड़ा के साथ श्री अशोकजी गोठी, श्री अरविंद कुमार मालू की उपस्थिति रही। जैन संस्कारकों ने बधाई दी।
