समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित जैन विद्या परिक्षा के प्रमाण पत्र वितरण समारोह प्रोफेसर डॉ. साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी ठाणा-6 के मंगल सान्निध्य में तेरापंथ भवन, पालघर में आयोजित किया गया। प्रोफेसर साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई और जैन विद्या परिक्षा देने की प्रेरणा दी।
सभी का स्वागत केंद्र व्यवस्थापक के रूप में निरंतर 37 वर्षों से सेवारत श्री सुखलाल जी तलेसरा ने किया। जैन विद्या परीक्षा की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को दी और इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जैन विद्या परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया। अखिल भारतीय स्तर पर विशेष योग्यता प्राप्त भाग्यश्री बाफना, विनिशा श्रीश्रीमाल, नरेश बाफना का विशेष सम्मान किया गया।
तत्पश्चात सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन सभा मंत्री एवं सह केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ ने किया।
