Jain Terapanth News Official Website

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन : गांधीनगर-दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘घर बने स्वर्ग’ का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक मंत्रोच्चार के तत्पश्चात तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली द्वारा विजय गीत के संगान से हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया। नवगठित तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली में पहली बार सफल व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित करने की बधाई देते हुए विशेष प्रेरणा दी कि परिवार में हमें कैसे रहना है, कैसे संस्कार हमारे जीवन में होने चाहिए तभी घर स्वर्ग बन पाएगा।
तेयुप अध्यक्ष श्री अशोक सिंघी ने सबका स्वागत व अभिनंदन किया तथा अहमदाबाद से पधारे सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्री दिनेश बुरड़ का दिल की गहराइयों से स्वागत किया। सभी प्रायोजकों के प्रति साधुवाद संप्रेषित किया जिनके अर्थ सहयोग से यह कार्यशाला सफल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान रणजीत सिंह जी भंसाली ने मुख्य वक्तव्य में परिषद को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशाला समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए जिससे घरों में चल रही मन-मुटाव को मिटाया जा सके। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री संपतमल जी सेठिया ने भी इस कार्यशाला की सराहना की।
शाखा प्रभारी श्री अंकुर लुणिया ने अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही नवगठित परिषद ने जो कार्य किए उससे सबको भी अवगत करवाया। साथ ही परिषद का संगठन कैसे मजबूत हो ऐसी प्रेरणा भी दी।
दिल्ली सभा अध्यक्ष श्रीमान सुखराज जी सेठिया ने गांधीनगर-दिल्ली परिषद की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि ये परिषद जिस तरह से काम कर रही है देखता हूँ तो लगता है शुभ भविष्य है सामने। साथ ही यह कहा कि ऐसी कार्यशाला तो दिल्ली स्तरीय होनी चाहिए।
इस अवसर पर अभातेयुप से प्रवृति सलाहकार श्री जतन श्यामसुखा, श्री राजेश जैन, अभातेयुप सदस्य श्री विकास सुराणा, श्री अमित डूंगरवाल, श्री आरूष बोथरा महासभा प्रतिनिधि श्री अनिल पटवा, विकास मंच मुख्य ट्रस्टी श्री विमल पुगलिया, विकास मंच ट्रस्टी श्री दिनेश डूंगरवाल, श्री सुशील सुखानी, विकास मंच महामंत्री श्री अनिल बोथरा, विकास मंच कोषाध्यक्ष श्री विकास गोलछा, विकास मंच भवन व्यवस्थापक श्री मनोज सांड, गांधीनगर सभा उपाध्यक्ष श्री बजरंग रांका, श्री जीतपाल बैद, तेममं पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिपानी, अणुव्रत समिति दिल्ली से संगठन मंत्री श्री राजीव महणोत, एमवाईएम अध्यक्ष श्री राजेश डागा, मंत्री श्री अभिषेक, ज्ञानशाला दिल्ली सयोजक श्री महिम बोथरा, तेयुप गांधीनगर-दिल्ली परामर्शक श्री भूपेंद्र सिंघवी, श्री मनोज बैद, श्री धनेश डूंगरवाल तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली उपाध्यक्ष-1 श्री क्रांति बरडिया, उपाध्यक्ष-2 श्री अंकित श्यामसुखा, कोषाध्यक्ष हनुमान बोथरा, सहमंत्री-2 श्री राज कुंडलिया, संगठन मंत्री श्री आलोक लुणिया सहित विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं तेयुप साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यशाला संयोजक श्री अंकित सुराणा, श्री जितेंद्र बोथरा, श्री मुकेश बैद, श्री विनीत सेठिया के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तेयुप के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। कार्यशाला संयोजक श्री विनीत सेठिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यशाला का मंच संचालन तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली मंत्री श्री प्रकाश सुराणा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स