Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : विजयनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत 29 मार्च को एम्बैसी गोल्फ कोर्स सॉफ्टवेयर पार्क परिसर में गोल्फ लिंक्स सॉफ्टवेयर पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमबीडीडी दक्षिण प्रभारी श्री अमित जी दक ने रक्तदान के महत्व और अभातेयुप के योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की।
तेयुप, विजयनगर द्वारा इजीएल टीम से श्री आदित्य जी, मिस शिखा जी एवं टीम का सम्मान किया गया। लायंस ब्लड बैंक, एस्टर ब्लड बैंक टीम ने स्वास्थ्य जांच करते हुए 55 यूनिट्स रक्त संग्रहण किया। परिषद से अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया, मंत्री संजय जी भटेवरा, कोषाध्यक्ष अमित जी नाहटा, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष जी ललवानी, शिविर के संयोजक संजय जी बाफना का विशेष श्रम रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स