अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य टी-दसरहल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज के अंतर्गत प्रेक्षा प्रवाह-शांति एवं शक्ति की ओर का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। जिसका चौथा चरण का विषय था- ‘मेडिटेट टू बूस्ट योर इम्यूनिटी’ कार्यशाला का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। बहनों के द्वारा मंगलाचरण मंगल भावना से हुआ। तत्पश्चात कार्यकारिणी इन्द्रा देवी कठोतिया, बबीता जी गांधी, सुनीता जी भटेवरा द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक ट्रेनर एवं उपासिका मंजू जी लुणिया ने प्रेक्षा गीत का संगान करवाया। तत्पश्चात प्रेक्षाध्यान एवं इम्यून सिस्टम विषय पर बताया तनाव के प्रकार, योग और ध्यान के संयोग से कैसे बढ़ाए रोग प्रतिरोधक क्षमता उदाहरण के रूप में बताया की जैसे कछुआ ख़ुद को कवच से रक्षा करता हैं वैसे ही ह्यूमन ध्यान के द्वारा अपने शरीर की रक्षा करना चाहिए। उन्होंने कुछ योगासन भी करवाए और प्राणायाम भी करवाकर विषय को संपन्न किया। डॉ. रूपा (एम.बी.बी.एस) ने इम्यूनिटी वर्क विषय पर इम्यूनिटी के 3 स्तंभ बताते हुए स्वास्थ्य स्वस्थ रक्षणं, आतुरस्य विकार प्रशमनं।
संचालन मंत्री नम्रता जी पितलिया ने किया व आभार ज्ञापन कार्यकारिणी सुनीता जी भटेवरा ने किया। इस कार्यशाला में संस्थापक अध्यक्ष गीता जी बाबेल, संगठन मंत्री सरोज जी मारू, कन्या मंडल संयोजिका पूर्णिमा जी कठोतिया, कार्यकारिणी विमला बाई पितलिया, मीना जी बाबेल ने सहभागिता दर्ज कराई।
