अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार केसिंगा महिला मंडल द्वारा मार्च माह के करणीय कार्य के अंतर्गत दिनांक 28.3.25 को तेरापंथ भवन में डॉ. समणी निर्देशिका ज्योतिप्रज्ञा जी एवं डॉ. समणी मानस प्रज्ञा जी के सान्निध्य मैं ’प्रेक्षा प्रवाह-शांति और शक्ति की ओर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला की शुरुआत हुई। तत्पश्चात महिला मण्डल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन ने सभी का स्वागत किया। समणी ज्योतिप्रज्ञा जी ने प्रेक्षाध्यान का एवं दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। महिला मंडल की अमिता जैन ने सूक्ष्म योगासन, प्राणायाम करवाया।
इस कार्यशाला में संपूर्ण समाज की अच्छी उपस्थित थी। कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन व आभार ज्ञापन मंत्री नीलम जैन ने किया।
