अखिल भारतीय तेरापंथ महिला एवं शिक्षा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षा प्रवाह के अंतर्गत मंत्र प्रेक्षा कार्यशाला का आयोजन रिसडा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। कार्यशाला मुनिश्री जिनेश कुमार जी सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपासक श्रीमान सुरेंद्र जी सेठिया, अध्यक्षा सुनीता सुराणा जी ने सबका स्वागत अभिनंदन किया। मुनिश्री जिनेशकुमार जी ने ‘प्रेक्षा प्रवाह-शक्ति एवं शांति की ओर’ विषय पर आयोजित महिला मंडल की कार्यशाला में भाग ले रही बहनों को आध्यात्मिक प्रेरणा प्रदान की। मुनिश्री के प्रेरणादायक उद्बोधन से महिलाओं को आत्मशक्ति जागृत करने, मानसिक संतुलन बनाए रखने और आध्यात्मिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया गया मंत्र प्रेक्षा के अंतर्गत नमस्कार महामंत्र के पांचों कलर और केंद्र पर ध्यान का प्रयोग करवाया। सुरेंद्र जी सेठिया ने प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान तत्व ज्ञान के बारे में बताया जीवन जीना है तो योगासन नियमित करना चाहिए काफी कुछ समझाया प्रयोग के द्वारा योग आसान प्रयोग के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन महिला मंडल के मंत्री ललिता छाजेड़ ने किया। सभी बहनों की उपस्थिति अच्छी रही।



