अभातेममं द्वारा निर्देशित और मध्य दिल्ली महिला मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ’स्वरधारा’-प्रेरणा सम्मान वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नमस्कार महामंत्र के साथ करने के पश्चात प्रेरणा गीत का संगान किया गया। मंडल की अध्यक्ष दीपिका छल्लाणी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। अभातेममं सदस्य प्रीति जी जैन ने भी सभी बहनों में अपनी बात से ऊर्जा का संचार किया।
महिला दिवस के अवसर पर मंडल की बहनों-नमन आंचलिया, स्वाति बांठिया, मीतू जैन, रैना जैन, निशि जैन, कौशल जैन ने कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रेषित किए। कन्या मंडल से गीतिका जैन ने अपनी कविता से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
श्रीमती सांध्य जी जैन प्रेसिडेंट जैनांश फाउंडेशन चंदनबाला महिला संघ हमजोली क्लब और फोर्ड फाउंडेशन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और एक कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। हमारे बीच एथलीट ममता जी सरीन जिन्होंने 60 वर्ष की उम्र में चौंपियनशीप में 100/200 मी रेस और एथलीट में इंडिया में ही नहीं विदेश में भी गोल्ड सिल्वर मेडल जीते ओर अपना नेशनल में खेलने का सपना पूरा किया और अपने वक्तव्य में कहा कि अगर मन में जुनून हो तो किसी भी उम्र में अपने शौक पूरे कर सकते हैं।
तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष संजय जी सुराणा, अध्यक्ष राजा जी कोठारी, कोषाध्यक्ष मनोज जी भी उपस्थित रहे। सभा अध्यक्ष राजा जी कोठारी ने भी महिला शक्ति पर अपने विचार साझा किए। महिला दिवस पर अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘प्रेरणा सम्मान’ से राष्ट्र गौरव डॉ. इंदू जी जैन को दिया गया। आपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सान्निध्य में नवीन संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट के भूमि पूजन में जैन धर्म का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, धर्म गुरुओं आदि कई विशिष्ट व्यक्तियों के सान्निध्य में विशेष कार्यक्रमों, सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं में विशेष भूमिका रही और अनेकों अवार्ड से सम्मानित डॉ. इंदू जी जैन ने कहा कि हम सब जैन हैं तो हमें अपने नाम के आगे जैन जरूर लगाना चाहिए और अपनी कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिगम्बर जैन समाज स्थानकवासी जैन समाज अग्रवाल समाज से बहनें पधारी सभी का तिलक कर पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 90 से ज्यादा बहनों की उपस्थिति रही। 4 बहनों के वर्षीतप की अनुमोदना की गई। मंडल द्वारा बधाई पत्र, पटका और साड़ी भेंट की गई। मंच संचालन और आभार ज्ञापन मंत्री सुमन बरडिया ने किया।
