तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु द्वारा संस्कार कार्य के माध्यम से जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ में श्रद्धा और हर्षाेल्लास का वातावरण तब बना जब कृष्वी रौनक जैन, सुपुत्री श्रीमती ख्याति संघवी एवं श्रीमान रौनक सुनील जैन का प्रथम जन्मदिन 16 मार्च, 2025 को उनके सरजापुर रोड स्थित निवास स्थान पर विशेष जैन संस्कार विधि के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने विधिपूर्वक कार्यक्रम संचालन किया।
संस्कार विधि के दौरान संस्कारक ने धार्मिक भावना को प्रबल करने हेतु कई धार्मिक गीतिकाओं का सस्वर गायन किया। साथ ही, संस्कृत एवं हिंदी में नवकार मंत्र का स्मरण कराया तथा उसका अर्थ सहित गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं को जैन धर्म के इस मूल मंत्र की गहरी समझ प्राप्त हुई।
मंगल भावना पत्र की स्थापना की गई और उसका वाचन किया गया। कृष्वी के नाम और उसके अर्थ पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई, जिसमें बालिका के उज्ज्वल भविष्य और धार्मिक आस्था की मंगलकामना की गई। उपस्थित सभी जनों ने कृष्वी एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी और इस प्रेरणादायक आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जैन परिवार ने तेयुप, बेंगलूरु का आभार व्यक्त किया।
