Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : पीलीबंगा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, पीलीबंगा द्वारा क्षेत्र में ब्लड की कमी को देखते हुए नोहर ब्लड बैंक के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव कैंप का आयोजन नेहरू धर्मशाला, पीलीबंगा में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। शिविर में रक्तदान हेतु पधारे स्थानीय लोगों ने मानव सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत ही उपयोगी बताया और इस क्रम की सराहना करते हुए तेयुप परिवार की खूब प्रशंसा की। तेयुप अध्यक्ष अंजन जी बोथरा ने कहा कि तेयुप, पीलीबंगा अभातेयुप के निर्देशानुसार एमबीडीडी आयाम के तहत हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।
शिविर प्रायोजक SS PLYWOOD का आभार प्रकट करते हुए कैंप प्रभारी पंकज डाकलिया ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष मालचंद जी पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संतोष नौलखा, जैन सभा अध्यक्ष प्रदीप जी डागा, नेहरू धर्मशाला व्यवस्थापक एवं तेरापंथी वरिष्ठ श्रावक मूलचंद जी बांठिया, स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं तेरापंथी श्रावक हनुमान जी जैन, महासभा कार्यकारणी सदस्य देवेंद्र जी बांठिया, अभातेयुप क्षेत्रीय सहयोगी सतीश पुगलिया, सभा उपाध्यक्ष प्रदीप जी सुराणा, सभा मंत्री प्रकाश जी डाकलिया आदि की उपस्थिति पर उनका स्वागत किया।
ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 68 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। ब्लड बैंक ने परिषद परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। तेयुप मंत्री रूपेश सुराणा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर को सुव्यवस्थित आयोजित करने में राजीव जी दूगड़, महेंद्र जी नौलखा, अशोक जी नौलखा, मुदित नौलखा, दिनेश दफ्तरी, पंकज बोथरा, मोहित डाकलिया, प्रसन्न नौलखा, अरिहंत दफ्तरी, ऋषभ जैन, योगेश छाजेड़ (भानु), अमित छाजेड़, पुनीत नौलखा, अनिल डाकलिया का अथक श्रम नियोजित हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स