अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा दिनांक 21 मार्च, 2025 को सुबह 9ः00 बजे श्री आनंद जी लूनिया का गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उनके नवीन निवास स्थान ‘शीतल सदन’ अलीपुर, कोलकाता में उपासक एवं जैन संस्कारक श्री महेंद्र दुगड़ ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया।
नूतन गृह प्रवेश के अवसर पर परिषद परिवार की ओर से लूनिया परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। परिषद के विकास हेतु लूनिया परिवार ने अनुदान प्रदान किया तदर्थ आभार। जैन संस्कार विधि से संस्कार करने हेतु परिवार को शुभकामनाएं एवं आभार ज्ञापित परिषद के उपाध्यक्ष श्री जिनेंद्र सुराणा द्वारा किया गया।
