Jain Terapanth News Official Website

दो दिवसीय श्रीउत्सव का आयोजन : लुधियाना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ महिला मंडल, लुधियाना के तत्वावधान में श्री उत्सव के दो दिवसीय समारोह का आयोजन किंग पैलेस सुंदर नगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाज सेवी श्रीमती मोना डुगरवाल ने किया। तेरापंथ महिला मंडल संरक्षिका श्रीमती विनोद देवी सुराणा के निर्देशन में तेममं अध्यक्षा श्रीमती इंद्रा सेठिया व मंत्री श्रीमती श्रद्धा दुगड़ ने बताया कि श्री उत्सव कार्यक्रम के दौरान समस्त जैन समाज की ओर से 60 स्टालों को लगाया गया है, जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शनी के तौर पर रखा गया है।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष धीरज जैन सेठिया, मंत्री तरुण सुराना, उपाध्यक्ष प्रदीप जी सुराना ने प्रदर्शनी के दौरान पधारे गणमान्यों का आभार व्यक्त किया इस। सभाध्यक्ष धीरज जैन सेठिया ने महिला मंडल के इस कार्यक्रम को महिला समाज की जागृति की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम बताया। कार्यक्रम में महिला मंडल के द्वारा कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए हर घंटे लकी ड्रॉ कूपन निकाले गए। पूरे जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर स्टालों को निरीक्षण किया एवं महिला समाज का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर जीतो चौप्टर लुधियाना के उपाध्यक्ष एवं उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक श्री सूर्यप्रकाश सामसूखा जीतो चौप्टर महिला विंग की चेयरपर्सन मंजू ओसवाल, भगवान महावीर संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती नीलम जैन एवं महामंत्री श्रीमती रिचा जैन, पंजाब महासभा के महामंत्री कुलदीप जैन सुराना, तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अभयराज सिंघी, टीपीफ अध्यक्ष श्याम सुंदर, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष उज्ज्वल धाडीवाल, मंत्री प्रतीक कोचर एवं अन्य गणमान्य श्रावक मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स