Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षा प्रवाह – शांति एवं शक्ति की ओर कार्यशाला का आयोजन : छोटी खाटू

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री कमल प्रभाजी ठाना-5 के सान्निध्य में महिला मंडल द्वारा प्रेक्षा प्रवाह – शांति एवं शक्ति की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल की संयोजिका गरविता धारीवाल ने किया। मंगलाचरण सुनीता देवी बेताला, किरण देवी धारीवाल और रजनी धारीवाल द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में महिला मंडल की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रेक्षाध्यान प्रयोग महिला मंडल सदस्यता की स्तबना वेताला द्वारा की गई, जिससे महिलाओं को ध्यान एवं आत्मशक्ति के महत्व को समझाने का अवसर मिला। साथ ही प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षण का विशेष सत्र सध्वीश्री शताब्दीप्रभा जी द्वारा संपन्न कराया गया, जिससे उपस्थित बहनों को मानसिक एकाग्रता और आंतरिक शांति प्राप्त करने के महत्वपूर्ण सूत्र मिले। कार्यक्रम का समापन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भंडारी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यशाला में कुल 22 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स